बुडै़ल एकता मार्केट में ‘एक शाम बालाजी के नाम’ कल…
न्यू एकता मार्केट सेक्टर 45 बुडै़ल में 21 नवंबर को एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था सेक्टर 45 की ओर से ‘एक शाम बालाजी के नाम’ का आयोजन किया जा रहा है। एकता मार्केट स्थित राजेंद्र पेंट एंड हार्डवेयर स्टोर एस शसीओ 74-75 के सामने आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में श्री बालाजी प्रचार मंडल की ओर से प्रभु का गुणगान किया जाएगा। एकता यूनिटी लंगर संस्थान के भारत भूषण कपिला ने बताया कि शाम 8:15 से प्रभु इच्छा तक श्री बालाजी प्रचार मंडल द्वारा गुण गान होने जा रहा है।
इसके उपरांत लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने मार्केट के सभी दुकानदारों सहित इलाका और शहर वासियों से सपरिवार इस धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रभु का आशीर्वाद लेने के लिए अपील की है।