India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

दूसरों की सहायता करना ही सच्चा धर्म : सत्यपाल जैन…

चण्डीगढ़ : श्री हरिसिमरन सेवा समिति की ओर से आज सैक्टर 15-सी स्थित स्नेहालय में सभी लड़कियों को गर्म कपड़े बांटे गये। इस समारोह में पूर्व सांसद एवं समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी, पूर्व महापौर देवेश मोदगिल, अनामिका वालिया, रजनी गुप्ता, विमसन आहूजा, देवीदत तिवारी, कांती देवी, राज रानी, धीरज, रोहन, र्कीति, रेनु रिषी गौतम एवं लता गिरी भी उपस्थित थे। जैन ने इस अवसर पर कहा कि समाज के उस वर्ग की सहायता करना, जिसे भगवान ने सब सुविधायें नहीं दी है, ही सच्ची मानवता एवं सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि स्नेहालय में 100 से भी अधिक छात्रायें हैं तथा जो स्टाफ इन बच्चियों को अपने बच्चों से भी अधिक प्यार एवं स्नेह से पालते हैं, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ प्रषासन द्वारा चलाए जा रहे इस स्नेहालय में लगभग 4 करोड़ प्रतिवर्ष के बजट के साथ इन लड़कियों का उचित पालन पोषण किया जाता है। समिति की सरक्षंक पूनम कोठारी ने कहा कि श्री हरिसिमरन सेवा समिति निरतंर समाज सेवा में लगी है तथा अगले सप्ताह गरीब एवं बेसहारा लोगों में कंबल बांटे जायेंगे।

उन्होंने आज के कपड़े बांटने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अमेरिका निवासी डॉ. धर्मपाल जैन का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिन्होंने इसके लिए तन-मन-धन से सहयोग दिया। इस अवसर पर स्नेहालय की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया तथा जैन के पूछने पर देश के सम्बंध में चर्चा की तथा उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

[ 78379 07299 ]

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

LIVE FM सुनें