पंचकूला होटल प्रभातइन में ज्योतिष ज्ञान संस्थान द्वारा शानदार ज्योतिष सम्मान सम्मेलन का आयोजन…
पंचकूला सेक्टर 10 स्थित होटल प्रभातइन में ज्योतिष ज्ञान संस्थान द्वारा शानदार ज्योतिष सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की आयोजक अंकिता राजीव शर्मा थी, अंकिता ने बताया कि उन्हें ज्योतिष ज्ञान के प्रति गहरा लगाव है I मानव जीवन से जुड़ी हुई तमाम समस्याओं का निदान ज्योतिष के माध्यम से किया जा सकता है बशर्ते आपको इसका उचित ज्ञान हो I यदि विज्ञान की तरह ज्योतिष ज्ञान का इस्तेमाल किया जाए तो यह व्यक्ति के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है, व्यक्ति का जीवन सुखमय और सुगम हो सकता है I ज्योतिष सम्मेलन के बारे में बताते हुए अंकिता ने कहा कि इस सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आये हुए 100 से ज्यादा ज्योतिषयों ने हिस्सा लिया और हर एक ज्योतिष विशारद को सम्मानित किया गया I
चार्टर्ड अकाउंटेंट और आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था i इस बेहद सफल ज्योतिष सम्मेलन को करवाने के बाद गर्व महसूस कर रहीं अंकिता राजीव ने कहा कि वह भविष्य में जल्द ही एक और बेहतर कार्यक्रम ज्योतिषी पर लेकर आ रही है I उपस्थित ज्योतिषाचार्यओं ने भी अंकित का धन्यवाद किया I