श्रम संयुक्त आयुक्त चंडीगढ़ समेत 44 लोगों ने किया रक्तदान

मनीमाजरा, चंडीगढ़ वाल्मीकि कल्याण समिति (रजि.), जय हिंद फाऊंडेशन, चंडीगढ़ एवं अग्रवाल समाज, मनीमाजरा, चंडीगढ़, द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर। प्रधान राजेन्द्र रांझा ने बताया कि 44 लोगों ने अपनी मन मर्जी से किया रक्तदान। इसमें 1 महिला अधिकारी संयुक्त श्रम आयुक्त श्रीमती अनुराधा लाम्बा जी ने भी किया रक्तदान। तीन संस्थाओं के द्वारा मिलजुल कर रक्तदान शिविर लगाया गया रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि संयुक्त श्रम आयुक्त श्रीमत्ती अनुराधा लाम्बा जी ने रक्तदान शिविर का रक्तदान कर उद्घाटन किया। श्रीमत्ति अनुराधा लाम्बा ने रक्तदान टीम का हौसला अफजाई की एवं आने वाले समय में इस प्रकार के कार्य भविष्य में करते रहने को भी कहा।
मनीमाजरा पुलिस के थाना प्रभारी नीरज सरना ने भी इस कार्यक्रम की सराहना कि। चंडीगढ़ कि पार्षद गुरबख्श रावत, चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर व वार्ड नंबर 25 के पार्षद जग्तार सिंह जग्गा रक्तदानियों का हौसला बढाने के लिए पहुंचे। पंचकुला वैल्फेयर ट्रस्ट की टीम रक्त एकत्रित करने के लिए पहुंची।
अग्रवाल समाज के महासचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर कि हम पिछले लगभग एक महिने से तैयारीयों में लगे हुए थे। रक्तदानियों ने अपनी बारी का किया प्रेम पूर्वक इंतजार। रक्तदान शिविर में सौशल डिस्टैंसिग, सैनेटाइजर, मॉस्क आदि बातों का खास तौर पर ख्याल रखा गया। हमें ट्राईसिटी के चारों ओर से रक्तदाताओं का भरपूर साथ मिल रहा था।
जय हिंद फाऊंडेशन के प्रधान रविन्द्र नाथ, महासचिव संजय शर्मा, श्री नीलकंठ महादेव कांवड सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल, नराता राम बंसल, मुकेश सिंगला, रोहत्तास गुप्ता, मनीमाजरा ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान संजय भजनी, तेजिन्द्र सिंह बेदी, आनंद गुप्ता, अनिल गर्ग, रविंद्र गुप्ता, दिव्यांग कुलदीप सिंह सोनी, सूरमुख सिंह, गोल्डी, श्याम सुंदर मित्तल आदि उपस्थित थे।