समाजसेवी करण वासुदेवा ने चंडीगढ़ की नई चुनी गई मेयर हरप्रीत कौर बबला को दी बधाई…

हरप्रीत कौर बबला को चंडीगढ़ की नई मेयर चुने जाने पर समाजसेवी करण वासुदेवा ने दी बधाई। बधाई देते समय हरिंदर स्लैच और अशोक तिवारी साथ रहे। करण वासुदेव ने बताया कि आप और कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त प्रयासों के बावजूद लोगों ने खाली बयानबाजी के बजाय प्रभावी नेतृत्व का विकल्प चुना है। यह जीत चंडीगढ़ के उज्जवल भविष्य को दर्शाती है।
इसके अलावा डिप्टी मेयर के पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी है। तरुणा मेहता ने जीत दर्ज की है। उन्हें 19 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के लखबीर सिंह बिल्लू को 17 वोट मिले हैं।
साथ साथ कांग्रेस के जसबीर बंटी सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए।