भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन। 2 से 3 साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिली कन्यादान ,मृत्यु मुआवजा, छात्रवृत्ति की राशि।

( बरवाला पंचकूला) 28.08.2020 भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा सम्बन्धित सीटू जिला पंचकूला बरवाला ब्लॉक के निर्माण मजदूर अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर जाट धर्मशाला में असलुदीन पार्टी के जिला सचिव करमचंद चौकीदार सभा के प्रधान सरवन कुमार की अध्यक्षता में की अध्यक्षता में मैं इकट्ठा हुए उसके बाद बाजार में प्रदर्शन करते हुए बीडीपीओ बरवाला के माध्यम से श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन देने के बाद निर्माण मजदूरों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर श्रम मंत्री एवं बोर्ड के चेयरमैन दुष्यंत चौटाला का पुतला दहन किया।
जिला व राज्य सचिव लच्छीराम ने कहा की निर्माण मजदूरों में भाजपा व जजपा के सरकार के खिलाफ भारी रोष है। जब से भाजपा जजपा की सरकार सत्ता में आई तब से पंचकूला जिले में 2 से 3 साल बीत जाने के बाद भी कन्यादान वह मृत्यु मुआवजा छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल रही है
बड़े-बड़े विज्ञापन के माध्यम से सरकार कहती है की शादी से 3 दिन पहले कन्यादान की राशि निर्माण मजदूर के खाते में आ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है हकीकत यह है कि लड़की दो बच्चों की मां बन चुकी है लेकिन उसे एक कन्यादान की राशि अभी तक नहीं मिली है प्रदेश की सरकार निर्माण मजदूरों के बने कानून को पंगु बनाने पर तुली हुई है जिस कारण अनाप शनाप शर्ते लगाकर उनको सुविधाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है। श्रम मंत्री निर्माण के निर्णय के कारण मजदूर आज दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है क्योंकि निर्माण मजदूरों के 90 दिन के काम की तस्दीक का अधिकार यूनियनों से छीनकर ग्राम सचिव, बीडीपीओ, कनिष्ट अभियंता, पटवारी आदि को दे दिया लेकिन ये सब निर्माण मजदूरों के काम की तसदीक करने से मना कर रहे है।
निर्माण मजदूरों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव कामरेड करमचंद ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार जनता के हको पर कुठाराघात कर रही है। सरकार कोरोना को अवसर मानते हुए तमाम सार्वजनिक क्षेत्र को बेच रही तमाम 44 श्रम कानूनों को खत्म करके चार कोड में बदल रही है जिससे मजदुरो को गुलाम बनाने का काम कर रही और सरकार Bocw बोर्ड को खत्म करके उनके पैसों से अपना प्रचार कर रही आज सरकार कोयला, गैस, पेट्रोलियम रेलवे, हवाई अड्डों, बिजली ऊर्जा, तमाम सार्वजनिक सम्पति सरकारी ढ़ाचे को निजी हाथों में बेच रही है।
आज प्रत्येक मजदूर वर्ग वह किसान सरकार की नीतियों से दुखी हैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने फैसला किया है कि जनता के बीच में जाकर लोगों को सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करके सरकार को मजबूर करेंगे कि जनता की हको की नीति लागू करो नही तो जनता आपको सत्ता से बाहर करेगी। निर्माण की कुछ जायज मांगे जो निम्लिखित है उनका समाधान किया जाये:-
1. निर्माण मजदुरो के 90 दिन की वेरिफिकेशन की अथॉरटी यूनियन को जारी किया जाये।
2. निर्माण कल्याण बोर्ड की कमेटी में यूनियन का प्रतिनिधि सदस्य शामिल किया जाए।
3. सभी निर्माण मजदुरो का पंजीकरण चालू किया जाये जो कई दिनों से बन्द पड़ा हुआ है । पेडिंग ओर रिजेक्ट पंजीकरण बहाल किया जाये।
4. सुविधाओं पर बेमानी शर्त लगाना बन्द करे और सभी सुविधा फॉर्मो पर ऑब्जेक्शन एक बार ही लगे बार बार नही।
5. सभी सुविधाओं के पैसे बिना किसी शर्त के डाले जाये ।
6. रद्द किये हुये पंजीकरण ओर सुविधा फॉर्मो को बहाल किया जाये।
7. सभी निर्माण मजदुरो को कोरोना आपदा में 7500 रुपये आर्थिक सहयोग तीन महीने तक निर्माण मजदुर को दिया जाये।
8. सभी निर्माण मजदुरो को कोरोना आपदा के चलते 10 किलो अनाज प्रति सदस्य राशन वितरण किया जाये ।
9. जिले के सभी शहरों में लेबर शैडो का निर्माण करवाया जाये ताकि निर्माण मजदुर सर्दी गर्मी में आराम कर सके
10. Bocw कार्यालय के बाहर सिटीजन चार्टर जारी किया जाये ताकि मजदुरो से बेमानी दस्तावेज ना मांगे जाये । यह हमारी मुख्य मांगे जिनको जिला उपायुक्त के साथ मीटिंग यूनियनों के प्रतिनिधीओ को बुलाया जाये। और हमारी मांगो का समाधान करवाया जाये।
प्रदर्शन में प्रवीण कुमार मेहर चंद दीपचंद मीणा हरिश्चंद्र रानी आशा रानी तेजो रानी संजीव कुमार सुरेश कुमार आदि नेता शामिल थे
जारीकर्ता,
लच्छीराम शर्मा
जिला सचिव
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा
जिला कमेटी पंचकूला
8901123772