हस्पताल की छत पर लहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

स्वतंत्रता दिवस के पैहले दिन सीएमओ मैडम जसजीत कौर व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा ने मिलकर यह निश्चित किया, कि सरकारी हस्पताल पंचकूला सेक्टर 6 में हम इस बार मिलकर झंडा फहराएंगे। आज स्वतंत्रता दिवस पर ज्यादा भीड़ ना इकट्ठे करते हुए और कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा जिसमें कुछ हस्पताल का स्टाफ और कुछ कर्मचारियों ने मिलकर हस्पताल की छत पर आज झंडा फहराया, और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गीत गाया।
तत्पश्चात सीएमओ मैडम और पीएमओ मैडम ने मिलकर हस्पताल के कुछ स्टाफ, जिन्होंने कोरोना महामारी में पूरी लगन के साथ काम किया, उन सभी को कोरोना योद्धाओं का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस दिवस पर सीटू की जिला प्रधान रमा ने सीएमओ मैडम को फूलों का गुलदस्ता देकर क्रांतिकारी बधाई दी। व पूरे हस्पताल में लड्डू भी बांटे गए।