लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के इतिहास को मिटाने के लिए छल कपट किया जा रहा है :- आचार्य वीरेंद्र विक्रम…

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा 30 अक्टूबर को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के इतिहास से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसको लेकर संगठन ने अपनी आपत्ति राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भिजवा दी है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली आपत्ती यह है कि कमेटी में क्षत्रिय बनाम गुर्जर लिखा है जोकि सरासर गलत है यहां पर राजपूत बनाम गुर्जर होना चाहिए । क्षत्रिय एक वर्ण है ये कोई जाति नहीं है।

दूसरी आपत्ती यह है कि इस केस में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा पक्षकार है और कमेटी में हमारे गुर्जर समाज से प्रतिनिधि के रूप में आचार्य वीरेंद्र विक्रम जी को शामिल किया जाए । जिससे की कमेटी के सामने सारे तथ्यों और प्रमाणो को रखा जा सके । अगर सरकार के द्वारा हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम फिर हाई कोर्ट का रुख करेंगे।

प्रेस वार्ता में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए आचार्य वीरेन्द्र विक्रम ने बताया कि गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज रघुवंशी सम्राट थे और गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी सम्राट थे जिन्होने 53 वर्षों तक अखंड भारत पर शासन किया। उनकी पहचान समाज में गुर्जर सम्राट के नाम से ही है। उनके समकालीन शासकों राष्ट्रकूट और पालो ने अपने अभिलेखों में उनको गुर्जर कहकर ही संबोधित किया है । 851 ईसवी मे भारत भ्रमण पर आए अरब यात्री सुलेमान ने उनको गुर्जर राजा और उनके देश को गुर्जरदेश कहा है। 911 ईसवी मे बगदाद के इतिहासकार अल मसूदी ने भी गुर्जर प्रतिहार सम्राटो की जाति गुर्जर लिखी है। सम्राट मिहिर भोज के पौत्र सम्राट महिपाल को कन्नड़ कवि पंप ने गुर्जर राजा लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रतिहारो को कदवाहा, राजोर , देवली, राधनपुर, करहाड़, सज्जन, नीलगुंड, बड़ौदा के शिलालेखों में गुर्जर जाति का लिखा है। परमारो को घागसा के शिलालेख , तिलकमंजरी , सरस्वती कंठाभरण में , चालुक्यों को कीर्ति कौमुदी और पृथ्वीराज विजय में , चौहानो को पृथ्वीराज विजय और यादवो के शिलालेखों में गुर्जर जाति का लिखा हुआ है। दिल्ली ट्रेवल गाइड में और लालकोट किले के संजय वन में दिल्ली सरकार के डी डी ऐ विभाग द्वारा लगवाए गए बोर्ड पर लिखा है की लाल कोट किले को गुर्जर तंवर चीफ अनंगपाल ने 731 ईसवी को बनवाया था। 1937 मे डॉक्टर रमा शंकर त्रिपाठी ने अपनी किताब हिस्ट्री ऑफ कन्नौज मे गुर्जर प्रतिहारो को गुर्जर जाति का लिखा है । 1957 मे डॉक्टर बैजनाथ पुरी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से गुर्जर प्रतिहारो पर पीएचडी करी और उनको गुर्जर जाति का सिद्ध किया ।1966 ईसवी मे डॉक्टर विभूति भूषण मिश्रा ने गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर लिखा है । भारत के इतिहास में 1200 ईसवी से पहले राजपूत नाम की किसी भी जाति का कोई उल्लेख नहीं है। क्षत्रिय कोई जाति नहीं है , क्षत्रिय एक वर्ण है जिसमे जाट , गुर्जर , सिख ,राजपूत अहीर (यादव ) , मराठा, लोधा, बघेल आदि सभी जातिया आती है।

एक तरफ तो सरकार गीता जयंती मनवाती हैं और दूसरी तरफ गीता में लिखे हुए तथ्यों की अनदेखी करती है। गीता के अध्याय 4 के श्लोक संख्या 13 पर स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र वर्णों का चयन गुण कर्म और स्वभाव के अनुसार होता है यह जन्म के अनुसार नहीं होता । फिर उन्होंने कमेटी बनाते समय इसकी अनदेखी कैसे कर दी । भारत के इतिहास में राजपूत जाति का 1300 ईसवी से पहले कोई वर्णन नही मिलता फिर किस आधार पर हरियाणा सरकार द्वारा बनाई कमेटी में इन्हें क्षत्रिय लिखा गया है। राजपूत समाज के जाति प्रमाण पत्र में भी इन्हें राजपूत ही लिखा गया है। भारतीय सेना में जो रेजीमेंट है वह भी राजपूत के नाम से ही है । यह लोग क्षत्रिय का प्रयोग केवल मात्र छल करने के लिए कर रहे हैं जिससे कि इतिहास के तथ्यों को छुपाया जा सके और सच्चाई देश के सामने ना आ पाए। उन्होंने बताया की हमारे सारे प्रमाण मूल लेखो, समकालीन साहित्य और शिलालेखों पर आधारित है। राजपूत समाज के इतिहासकार जब चाहे किसी भी टीवी चैनल पर डिबेट कर सकते है । इतिहासकार डॉ जितेश गुर्जर ने बताया कि पिछले 800 सालो से चले आ रहे झूठ का अब पर्दाफाश हो गया है और सच्चाई अब जनता के बीच है । भारत के इतिहास में 700 ईसवी से 1200 ईसवी के बीच कहीं भी राजपूत जाति का कोई वर्णन नहीं मिलता है फिर किस आधार पर पाठ्य क्रम मे इसको राजपूत काल पढ़ा कर देश को भ्रमित किया जा रहा है। देश मे सर्वप्रथम स्वामीनारायण संप्रदाय के अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के भारत उपवन में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति स्थापित करवाई गई थी वहां उनके नाम के समक्ष पट्टिका पर लिखा है महाराज गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर हरिद्वार मे और दिल्ली के उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने कोटला मुबारकपुर दक्षिण दिल्ली में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा गुर्जर लिखकर स्थापित करवाई है। ये दोनो व्यक्ति ही राजपूत समाज से है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और जाट समाज के नेता स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा ने आज से 20 साल पहले दिल्ली के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 24 के हिस्से का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज मार्ग रखवाया था। साल 2019 मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्रेटर नोएडा में पुरातत्व विभाग की गुर्जर गैलरी का उद्घाटन किया गया जिसमे गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगी हुई है। हम अपने द्वारा बताई गई जानकारी के सभी साक्ष्य प्रमाण और आर टी आई आपको उपलभ्ध करवा रहे है आप स्वयं उनका अध्यन करके सच को जाने। पंचकुला मे भीमा देवी मन्दिर पिंजौर मे गुर्जर प्रतिहार कालीन मंदिरो के अवशेष मौजूद है। कुछ लोग जबरदस्ती करके गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के इतिहास को कब्जाने का विफल प्रयास कर रहे है। ऐसे लोग देश का माहौल खराब करके जातिगत संघर्ष करवाने का प्रयास कर रहे है ऐसे लोगों पर भारत सरकार सख्त कार्रवाई करे । इस अवसर पर बलराज डेढा, गजेन्द्र चौधरी, अमित आर्य, हेमराज गुर्जर, नितिन फौजी , नरेंद्र भूंबला, अंकित गुर्जर, नीटा गुर्जर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

आचार्य वीरेंद्र विक्रम

मार्गदर्शक

9899908766