श्री पवन कुमार बंसल जी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में परमानेंट इन्वाईटी व एडमिनिस्ट्रेशन का कार्यभार मिलने पर ट्रैड सैल कांग्रेस पार्टी मनीमाजरा ने श्री बंसल जी को बधाई दी….।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पवन कुमार बंसल जी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में परमानेंट इन्वाईटी व एडमिनिस्ट्रेशन (इंचार्जेस) का कार्यभार/जिम्मेदारी सौंपा गया। जिस पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर एक उत्साह भर गया। इस पद के मिलने पर ट्रैड सैल कांग्रेस पार्टी के मनीमाजरा के चेयरमैन रमेश गोयल, प्रधान राजेश अग्रवाल सतीश कुमार, जीतराम एवं सत्तपाल ढिंगरा ने श्री पवन कुमार बंसल जी को फूलों का बुक्का देकर बहुत बहुत बधाई दी। और साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का बहुत बहुत धन्यवाद किया।
💐💐

रमेश गोयल – चेयरमैन 98769-31084
राजेश अग्रवाल – प्रधान 80543-51000
ट्रेड सैल, कांग्रेस पार्टी,
मनीमाजरा, चंडीगढ़


