अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल चंडीगढ़ द्वारा बांग्लादेश मे हों रहें हिन्दुओ पर अत्याचार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया….
सरकार से मांग की कूटनीति राजनीति से जो भी सख्त कदम उठाने पड़े उठाओ पर बांग्लादेश मे हमारे भाई बहन सुरक्षित हों उनकी सुरक्षा तय हों भारतीय सेना भेजनें की आवशयकता पड़े तो सेना भेजो आज देश बहुत रोष मे है अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के वरिष्ठ अधिकारी डॉ मीना गर्ग ने कहा हमारा सगठन सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद चंडीगढ़ इकाई के महामंत्री रामपाल ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया मानवता के दुश्मनो को सजा दें सरकार राष्ट्रीय बजरंग दल से अनिल डुमरा ने भी गरजते हुए बांग्लादेश के दरिंदो को सजा के लिए सरकार पर दबाव बने चाहे कूटनीति चाहे राजनीती रूप से सरकार इस पर ध्यान दें आज़ाद राठौड़ की अग़वाई मे युवाओं का जोश बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा था
आज के इस प्रदर्शन का हिस्सा रहें अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रामबाहादुर मिश्रा डॉ मीना गर्ग सभापति जय शंकर जोशी वरिष्ठ अधिकारी रामपाल कुमार विशाल तिवारी आर्यन संजीव सैनी अर्जुन राजपूत सचिन झा आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे



