सरकारी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन महाविद्यालय, सेक्टर 50, चंडीगढ़…
इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC) ने एन.एस.एस. इकाइयों के सहयोग से सरकारी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन महाविद्यालय, सेक्टर-50, चंडीगढ़ के छात्रों के लिए 3 नवम्बर 2025 को पंजाब एवं हरियाणा विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को राज्य सरकार के कार्यप्रणाली, विधानमंडल की संरचना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की गहन जानकारी प्रदान करना था।
कुल 106 छात्रों ने इस यात्रा में भाग लिया, जिनमें बी.कॉम., बी.बी.ए., बी.सी.ए. एवं एम.कॉम. के विद्यार्थी शामिल थे। इस शैक्षणिक भ्रमण को प्राचार्य प्रो. (डा.) निशा अग्रवाल ने डीन डा. संगम कपूर एवं उप प्राचार्य प्रो. (डा.) पूनम अग्रवाल के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल का नेतृत्व डा. रेनुका मेहरा (ELC नोडल अधिकारी), श्री गगनप्रीत सिंह, तथा एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डा. योगेश कुमार (बाल इकाई) और सुश्री आंचल मलिक (बालिका इकाई) ने किया। दो बसों में छात्र दोपहर 12 बजे महाविद्यालय परिसर से रवाना हुए।
विधानसभा पहुँचने पर विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्री राम, वॉच एंड वार्ड कार्यालय से, दिनभर के लिए मार्गदर्शक रहे। उन्होंने भवन का विस्तृत परिचय देते हुए विधानमंडल की कार्यप्रणाली, सभापति की भूमिका, सदस्यों के निर्वाचन एवं सत्र की कार्यवाही से अवगत कराया। प्रवेश द्वार पर छात्रों ने प्रतीकात्मक झलकियाँ देखीं—पंजाब का बैलगाड़ी मॉडल, जो कृषि प्रधानता का प्रतीक था, और हरियाणा का रथ, जो वीरता, ज्ञान एवं प्रगतिशीलता का द्योतक था।
भ्रमण के अंत में छात्र विधानसभा पुस्तकालय गए, जहाँ उन्होंने भारत के ऐतिहासिक नक्शे देखे, जिनमें विभाजन से पहले और बाद के पंजाब एवं हरियाणा के मानचित्र शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन छात्रों एवं विधानसभा स्टाफ के बीच प्रश्नोत्तर सत्र से हुआ। यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुई, जिसने उनमें नागरिक चेतना और लोकतांत्रिक समझ को सशक्त बनाया।
सादर,
प्राचार्य
सरकारी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन महाविद्यालय, सेक्टर-50, चंडीगढ़


