मार्केट कमेटी और उनके साथ मिलकर जय श्री राम दल के द्वारा रामदरबार फेस 2 में छबील….
राजदरबार फेस दो मैं छबील लगाई जिसमें मीठा पानी , छोले, ब्रेड वितरित की गई आज 42 ०/० तापमान के दौरान मार्केट एसोसिएशन के प्रधान देवी सिंह व पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, विकास बंसल, सुदेश, हरमन ,अक्षय बिरला पुनीत, व कार्यकर्ता कुंदर भैरव, चंदन, राजेंद्र सूद, तरुण गोयल , सुरजीत खेड़ा ,अशोक भोमिया जी ,मुकेश मेहरा ,संजय कंवलटीम ने बाढ़-चाड कर हिस्सा लिया रामदार के निवासियों ने लिया मीठा पानी छोले व और ब्रेड स्वाद चक्का दिग्गज नेता उपस्थित रहे मुख्य तौर पर उपस्थित रहे और भी कई नजन सेवा करने पहुंचे रामदार के निवासियों ने लिया मीठा पानी छोले व और ब्रेड का स्वाद चक्का और भी कई दिग्गज नेता उपस्थिति रहे
सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लिया तापमान के दौरान भी लंबी लाइनों मे लोगों नए लेने और आने जाने वाले लोगों ने ठंडा पानी पीकर कर अपनी प्यास बुझाई देवी सिंह ठाकुर प्रधान मार्केट एसोसिएशन ने सभी आए हुए उपस्थित वह भाग लेने वाले सदस्यों का धन्यवाद किया


