India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

कड़ाके की सर्दी में मरीजों की सहायता के लिए 122 युवाओं ने सेक्टर 17 में किया रक्तदान….

चंडीगढ़ 4.1.2024 – श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा ब्लड बैंक, जीएमसीएच, सेक्टर 32, चंडीगढ़ एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से मरीजों की सहायता के लिए सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी गुरमुख सिंह एवं चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के राकेश कुमार संगर, संजीव चड्डा एवं राजकुमार मदान ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में कड़ाके की सर्दी की वजह से रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 122 लोगों ने रक्तदान किया और 48 को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से रक्तदान करने से मना किया। रक्तदान शिविर में चंडीगढ़ पुलिस के स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर समाजसेवी हरबंस लाल सिंगला द्वारा सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप भागवत गीता भी भेंट की गई।

इस अवसर पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के पुरुषोत्तम महाजन, राधे लाल बजाज, सुशील बंसल एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, संजोगिता, गुलशन कुमार, राजेंद्र कौशल, दिव्या गुप्ता, एन के सिंगला, सतगुरु, सरबजीत सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

LIVE FM सुनें