पंडित यशोदा नंदन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र एवं चेरिटेबल ट्रस्ट (कोटकपूरा ) की ओर से चंडीगढ़ के सैक्टर 20 स्थित केंद्र में वार्षिक ‘ माँ का लंगर…
पंडित यशोदा नंदन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र एवं चेरिटेबल ट्रस्ट (कोटकपूरा ) की ओर से रविवार को यहां चंडीगढ़ के सैक्टर 20 स्थित केंद्र में वार्षिक ‘ माँ का लंगर’ लगाया गया, ट्रस्ट के संचालक पंडित अमरीश कुमार शास्त्री की ओर से माँ की पूजा उपरांत 151 ब्राह्मणों को ब्रह्मभोज करवाया गया, इस मौके पर श्री दश्मनी अखाडा सरहिंद के महाँ मंडलेश्वर श्री श्री 1008 ईश्वरानन्द गिरि महराज ने विशेष तौर पर लंगर में पहुँच कर भक्तों आशीर्वाद दियाI माता मनसा देवी मंदिर चंडीगढ़ और गुरुकुल से आये ब्राह्मणों की पूजा उपरांत लगाए गए लंगर में स्थानीय लोगों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश, हरियाना, पंजाब और दिळी से आए लोगों नें लंगर का प्रसाद ग्रहण किया, पंडित अमरीश शास्त्री जी नें बताया की ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष शरद नवरात्रों के बाद इस लंगर का आयोजन किया जाता है