पर्यावरण को लेकर गुरुद्वारा नानकसर साहब के बाबा गुरदेव सिंह जी सजग…
पर्यावरण को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है। काबिलेजिक्र है कि इस बात को लेकर सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहब के बाबा गुरदेव सिंह जी काफ़ी सजग है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने गुरुद्वारे के पीछे स्थित मैदान में पौधरोपण किया था। आज भी उन्होंने गुरुद्वारे के प्रांगण अपने कर कमलो से एक बेरी का पेड़ लगाया। इसके अलावा भी 50 पौधे उन्होंने गुरुद्वारा साहब के पीछे स्तिथ मैदान तथा गुरुद्वारा के प्रांगण में रोपित किये. गुरद्वारा साहब ने सेवादार एनआरआई जसपाल मलिक ने मौके पर बताया कि चंडीगढ़ कांग्रेस के स्थानीय नेता राजीव मोदगिल ने गुरद्वारा साहिब मे 51 अलग-अलग तरह के पौधे दिए।



