ओम महादेव कावड़ सेवा दल के स्थापना दिवस पर किन्नर समाज ने किया सम्मानित…
चंडीगढ़:- चंडीगढ़ किन्नर समाज द्वारा आयोजित महाशिवपुराण कथा में आज ओम महादेव कावड़ सेवा दल के स्थापना दिवस पर किन्नर समाज की महामंडलेश्वर सोनाक्षी प्रधान एवं किन्नर समाज द्वारा सेवा दल के सदस्यों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात सदस्यों को तिलक लगाकर आरती की गई। महामंडलेश्वर द्वारा संस्था को सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करते रहें, आशीर्वाद भी संस्था को दिया गया।
सेवादल के प्रधान सोनू गर्ग ने बताया कि आज से 11 वर्ष पहले सेवादल की स्थापना की गई, तभी से संस्था सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करती आ रही है।
स्थापना समारोह में गौरव श्रीवास्तव, नरेश गर्ग, विपिन जैन, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।