ओम महादेव कावड़ सेवा दल चंडीगढ़ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित करेगा एक शाम कान्हा के नाम…
चंडीगढ़:- ओम महादेव कावड़ सेवा दल चंडीगढ़ की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर अपने सनातन धर्म और संस्कृति के जन जागरण अभियान को सफल बनाने के लिए 6 सितंबर सब्जी मंडी ग्राउंड सेक्टर 45 में एक नया आयोजन किया जा रहा है। माता-पिता अपने बच्चों में बचपन से ही अपने संस्कार अपने धर्म तथा आस्था के अंकुर रोपित करें, अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर अपने बच्चों को बाल गोपाल श्री कृष्ण राधा रानी के स्वरूप में तैयार करें, इस बार ओम महादेव कावड़ सेवा दल चंडीगढ़ की तरफ से एक नया आयोजन किया जा रहा है, जिसमे राधा रानी और श्री कृष्ण के स्वरूप में आए हुए बच्चों में से तीन बच्चों को आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे।
जिसमे पहला इनाम 11000 रुपए, दूसरा इनाम 5100 तथा तीसरा इनाम ₹ 3100 उपहार के रूप में दिए जाएंगे। इस वर्ष इस अवसर पर पंजाब के प्रसिद्ध भजन गायक श्री सोनू सुरजीत जी, श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर गुणगान करेंगे।