तीन साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिल रहा कन्यादान। निर्माण मजदूरों में रोष……
तीन साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिल रहा कन्यादान मार्च के दुसरे सप्ताह से होगा पंचकूला में निर्माण मजदूरों का अनिशचितकालीन पड़ाव। मोरनी पंचकूला दिनांक 25-02-2021 भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला मोरनी के निर्माण मजदूरों की बैठक मोरनी किला में पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव लच्छीराम ने कहा कि पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों को जब से बीजेपी व जेजेपी की सरकार सत्ता में आई है और जब से दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री व श्रम मंत्री बने हैं तब से पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर किया है
श्रम मंत्री बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से कहते हैं कि बेटी की शादी से 3 दिन पहले कन्यादान की राशि मिल जाएगी लेकिन हकीकत में बेटी दो बच्चों की मां बन चुकी है पर उसको कन्यादान की राशि अभी तक नहीं मिली है मृत्यु मुआवजा, छात्रवृत्ति, औजार, महिला सम्मान, की राशि 3 साल से पेंडिंग पड़ी है 2019 से लेकर जब से निर्माण मजदूरों का कार्य ऑनलाइन हुआ है तब से निर्माण मजदूरों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है मजदूरों को दिहाड़ी तोड़कर कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद भी निर्माण मजदूरों का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। ऑनलाइन बड़े फार्मो पर अधिकारी बार बार ऑब्जेक्शन लगाकर उनको रिजेक्ट कर रहे हैं म मजदूर अनपढ़ होने के कारण उसे पता नहीं चलता है कि उसके फार्म पर क्या आपत्ति लगाई गई है बिना किसी सूचना से ही अधिकारी मनमर्जी की शर्त लगाकर उसको रिजेक्ट कर रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है।
अधिकारियों व दलालों की मिलीभगत होने के कारण सही मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए निर्माण मजदूरों की अपील है कि यदि 1 सप्ताह के अंदर बिना शर्त निर्माण मजदूरों के कन्यादान, मृत्यु मुआवजा, की राशि निर्माण मजदूरों के खाते में डाली जाए नहीं तो निर्माण मार्च के दुसरे सप्ताह में निर्माण मजदूर पंचकूला में हरियाणा भवन एवं सन्नी निर्माण कल्याण बोर्ड सैक 4 व उपायुक्त कार्यालय पर अनिशचितकालीन धरना शुरू कर देंगे। तिथि की घोषणा 28 फरवरी को मीटिंग के बाद कर दी जाएगी। बैठक में खुशी राम, जय राम, सोहन लाल, रमेश कुमार, आदि शामिल थे।
जारीकर्ता
लच्छी राम शर्मा
जिला सचिव व राज्य सचिव
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला 8901123772