चंडीगढ़ सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 18 से 21 दिसंबर तक….
चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से पुरुष एवं महिला वर्ग की सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 21 दिसंबर 2025 तक न्यू पब्लिक स्कूल, सेक्टर-18बी, चंडीगढ़ में किया जा रहा है।
चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक दल अपनी प्रविष्टि ₹1200 (केवल) प्रवेश शुल्क के साथ भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में केवल संबंधित संस्थानों के बोनाफाइड छात्र ही भाग लेने के पात्र होंगे। प्रतिभागियों का प्रवेश फॉर्म संस्थान प्रमुख द्वारा मुहर सहित प्रमाणित होना अनिवार्य है।
प्रतियोगिता में वही क्लब भाग ले सकेंगे जो चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध हों। क्लब की ओर से भेजे जाने वाले प्रवेश फॉर्म पर संबंधित क्लब के अध्यक्ष या सचिव के हस्ताक्षर व मुहर होना आवश्यक है।
सभी संस्थान/क्लब प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि जिन खिलाड़ियों ने इस वर्ष किसी अन्य राज्य द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया है, वे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
प्रविष्टियां 15 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद किसी भी प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्रवेश फॉर्म डॉ. मनदीप थोर (मोबाइल: 9815254477), श्री नितिन (मोबाइल: 9041141210) एवं श्री राहुल (मोबाइल: 8198862240) से प्राप्त किए जा सकते हैं।


