11 जरूरतमंद जोड़े बंधेंगे वैवाहिक बंधन में…
भारत विकास परिषद द्वारा 8 नवम्बर 2025 को 10वें “सामूहिक सरल विवाह” का आयोजन किया जाएगा। भारत विकास परिषद, वेस्ट 2 ब्रांच, चैरिटेबल ट्रस्ट, चंडीगढ़ का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम “सामूहिक सरल विवाह” 8 नवम्बर 2025 को स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल, सेक्टर 38-ए, चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुल 11 जोड़े अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों तथा संगठन के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में पवित्र विवाह बंधन में बंधेंगे।
समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से समाज के वंचित तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के चयनित जोड़ों को एक सशक्त नई शुरुआत करने और खुशियाँ प्रदान करने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। नवविवाहित जोड़ों को वैवाहिक जीवन आरंभ करने हेतु आवश्यक सभी घरेलू वस्तुएँ भेंट स्वरूप प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर श्री राधे श्याम गोयल जोकि ट्राईसिटी के एक सक्रिय समाजसेवी हैं, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा डॉ. एम.के.विरमानी, अध्यक्ष भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ प्रांत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। श्री अजय दत्ता, निदेशक बी.वी.पी. डायग्नोस्टिक लैब, सेक्टर 24, चंडीगढ़ भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गोयलका कहना है कि “यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद के समर्पित सदस्यों तथा ट्राईसिटी के अन्य उदार समाजसेवियों के निरंतर सहयोग से ही संभव हो पाया है,”।
राज्य महासचिव श्री मंजीत सिंह तथा राज्य वित्त सचिव डॉ. जसपिंदर कौर सूरी सहित भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ के वरिष्ठ सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।


