जय माँ बनभोरी परिवार जीरकपुर द्वारा 27 जुलाई 2025 को अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकुला में हरियाणवी संस्कृति की झलक एक शाम हरियाणा के नाम तीज महोत्सव 2025 बड़ी धूम धाम से बनाया गया इस महोत्सव में सभी सदस्यो ने खुद अयोजित किया, किसी भी कलाकार को बहार से नहीं बुलाया गया मंडल के प्रधान मितान लाल गर्ग ने बताया इस कार्यक्रम को आयोजित करने में सिर्फ एक उदेश्य था की हरियाणा की संस्कृति जो आने वाली पीड़ी भी समझे और देखे और आने वाले समय में इसको निभाएं पूरे भारत देश में सावन का महीना बहुत ही पावन होता है जिसमें हरियाणा में तीज को एक त्यौहार मना जाता है जिसमें भाई अपनी बहन को कोथली नमक उपहार देता है इस कार्यक्रम की शोभा देखते ही बन रही थी
मंडल के खंजाची मनोहर लाल गर्ग और महामन्त्री सोहन लाल गर्ग और चेयरमैन सतीश गर्ग जी ने बताया ये मंडल हर महिने निशलुक माता की चौकी भी निशुलक आयोजित करता है जिसका सारा खर्चा मंडल द्वार किया जाता है मंडल के पार्षद तरसेम मित्तल ने बताया कि ये मंडल हर महिने माता बनभोरी देवी निशुलक बस यात्रालेके जाते हैं जिसका आना जाना रहना खाना पीना सब निशुलक होता है और मंडल द्वार चंडीगढ़ में हर गौ सेवा भी जल्दी शुरू हो रही है



