राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ, जिला व हलका इकाई भंग….
चंडीगढ़ 19 जुलाई 2025 ( ) न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने आज तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़, पंजाब एवं हरियाणा प्रदेश राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ, जिला व हलका की सभी इकाईयाँ भंग की उन्होंने कहा कि कुछ पदाधिकारी गैर – ज़िम्मेदारण सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर पार्टी के पहचान पत्र व न्युक्ति पत्र प्राप्त कर उनका दुरूपयोग कर रहे थे जिसकी जानकारी मिलते ही एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने तुरंत प्रभाव से सभी इकाईयाँ भंग कर दी | उन्होंने कहा कि न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सभी इकाइयों का गठन नये स्तर पर जल्द ही किया जायेगा |
संगठन सचिव एवं पूर्वांचल प्रभारी मनोज झा ने कहा- “जो पार्टी की सदस्यता अभियान में अच्छा काम करेगा उसको पद दिया जाएगा।”



