लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

पुलिस के खिलाफ मानसा जिले के एक परिवार ने लगाए धक्केशाही के आरोप….

चंडीगढ़( ):-जिला मानसा की तहसील बुढलाडा के अधीन आते गांव कुलरियां निवासी एक परिवार ने अपने साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले के रोषस्वरूप जिले के पुलिस अधिकारियों और मामले के आई ओ पर उनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने और आरोपियों के साथ मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके आरोप है कि बल्कि पुलिस उन पर पैसे लेकर शांत होकर बैठ जाने का दबाव बना रही है।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गांव कुलरियां निवासी बिकर सिंह, उनकी पत्नी किंदरदीप और माता ने रोते हुए अपने साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले की अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने कहा कि वो लोग गांव में अपनी 3 किले जमीन पर खेतीबाड़ी करके अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। यह जमीन उनकी और उनके चाचा जी की सांझी जमीन है। जिसमे डेढ़ किले हमारे और डेढ़ किले चाचा जी के परिवार की है और हम मिलजुल कर खेतीबाड़ी कर रहे हैं। उनके छोटे भाई फौज में हैं और देश की सेवा कर रहे है।

बिकर सिंह ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 10-06-2025 को वो खुद, उनके पिता अजायब सिंह जी, उनकी माता अमरजीत कौर जी, उनकी पत्नी किंदरदीप कौर व उनका बेटा मनिंदर सिंह तथा उनके चचरे भाई बिट्टू सिंह व जीत सिंह तथा किरना कौर पत्नी बिट्टू सिंह अपनी जमीन पर फसल बीज रहे थे। सुबह करीब 11 बजे का समय रहा होगा, जब अमरीक सिंह, मेजर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह, चमकौर सिंह पुत्र भगवान सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी कुलरिया तथा लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी, सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खू, दलेर सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी हरिया खुर्द जिला पटियाला, जगजीत सिंह पुत्र रामफल सिंह निवासी सरदूलेवाला, जगतार सिंह उर्फ गुरिया निवासी (रोड़ी) हरियाणा, प्रदीप कुमार निवासी भोडी (हरियाणा), करमजीत कौर पत्नी अमरीक सिंह, बिंदर कौर पुत्री भगवान सिंह, सोनिया कौर पुत्री गुरबख्श सिंह जोगी वासीयान कुलरिया, रानी कौर पत्नी लखविंदर सिंह निवासी हरियाऊ खुर्द जिला पटियाला अपने ट्रैक्टर स्वराज 855 व ट्राली के साथ दूर से हथियारों सहित आए और जोर-जोर से कह रहे थे कि आज हम अजैब सिंह के पूरे परिवार को मारकर ही सांस लेंगे। उन्होंने ट्राली हमारे खेत में छोड़कर हल ले आए और आते ही लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी ने उनके पिता जी को जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई कुल्हाड़ी से वार किया। जो उनके सिर के बायें तरफ कान के ऊपर लगी और वो गिर पड़े। जगजीत सिंह ने उन्हें जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई लाठी से वार किया, जो उनके दाहिने कंधे पर लगी। फिर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा ने उनके पिता जी को जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई कुल्हाड़ी से वार किया, जो पिता जी के दाहिने कान पर लगी। फिर अमरीक सिंह ने उनके पिता जी को जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई लोहे की चेन से उनका गला घोंटने की कोशिश की। लवप्रीत सिंह, दलेर सिंह और अमरीक सिंह उनका सिर पकड़कर गला घोंटने में अन्य की मदद कर रहे थे। बेअंत कौर ने उनको जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई कुल्हाड़ी से वार किया, जो पिता जी के दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी। फिर उपरोक्त व्यक्तियों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से अपने हथियारों से पीटा। उनकी पत्नी किंदर दीप कौर व उनके बेटे व भतीजे ने पिता जी को बचाने का प्रयास किया तो उक्त दोषियों ने उनकी पत्नी किंदर दीप के कपड़े बुरी नीयत से फाड़ने का प्रयास किया तथा उसे बेइज्जत करने का प्रयास किया तथा उनका मोबाइल विवो जगजीत सिंह व जगतार सिंह ने छीन लिया। फिर उक्त दोषियों ने उनके पिता जी के दाहिने पैर पर अपने हाथ में पकड़े हथियारों से मारपीट कर पैर तोड़ने की नीयत से वार किया तथा फिर मौके पर अधिक लोगों को एकत्रित होते देख वे हथियार लेकर मौके पर भाग गए। फिर हमारे रिश्तेदारों ने उनके पिताजी के उपचार के लिए सरकारी अस्पताल बुढलाडा में भर्ती करवाया। उक्त व्यक्ति ने पुलिस के साथ मिलकर उनके पिता जी अजैब सिंह व माता अमरजीत कौर को डरा धमका कर खाली कागजों पर अंगूठे लगवा लिए। बिकर सिंह ने आगे बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ हुई मारपीट व जानलेवा हमले की सूचना अपने मोबाइल से 112 पर दी। उक्त घटना की वीडियो भी उनके पास है। पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया, जिसे बाद में आरोपी के साथ मिलीभगत के कारण उसे सौंप दिया गया।

बिकर सिंह ने आगे कहा कि गांव की पुलिस चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने कभी भी उनकी शिकायत को गंभीरता से नही लिया। बल्कि उनके साथ ही धक्केशाही, मारपीट और जानलेवा हमला हुआ और उन्हें पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और पैसे लेकर जमीन पर कब्ज़ा छोड़ने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। उन्होंने अपनी शिकायत जिले के डी एस पी सिकंदर सिंह और एस एस पी भगरैथ मीना को भी दी। लेकिन उन्होंने भी उल्टा उन पर ही दबाब बनाया कि आरोपियों से मत उलझो। बल्कि जो वो दे रहे हैं, लेकर बैठ जाओ।

बिकर सिंह ने कहा कि उन्हें व उनके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है। जो लोग दिनदहाड़े आकर हमला कर सकते हैं, वो तो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं।

उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए तथा उन्हें व उनके परिवार को न्याय दिलाया जाए।

SSP Bhagraith Meena 9680661109

DSP Sikandar Singh 99146-10016

Chowki Incharge IO Avtar Singh 97800-05561