48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह अंडर-16 क्रिकेट ट्रॉफी….
तमिलनाडु, कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन, अशोक मल्होत्रा क्रिकेट अकादमी, कोलकाता और आईवीसीए, पंजाब ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया 48वें अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी संयुक्त लड़के/लड़कियों की अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता आज यहां बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़ में मुकाबला खेला गया।
हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता और महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार कल सेमीफाइनल और फाइनल मैच टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में खेला जाएगा। हरियाणा के खेल मंत्री श्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि होंगे और शाम 5.30 बजे विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री अशोक मल्होत्रा, हरियाणा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा, हरियाणा के पूर्व स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल और कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथि होंगी।
पहले लीग मैच में आज बिहार ने दिल्ली को 149 रनों से हरा दिया। बिहार के मंजीत कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। कप्तान मंजीत कुमार ने 82 रन, आर्यन राज ने 43 रन और कुजैन आलम ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से गेंदबाज वैष्णवी ने 2 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली की टीम 22.4 ओवर में 83 रनों पर ढेर हो गई। जागृत ग्रोवर ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में बिहार के गेंदबाज मंजीत कुमार और अमन कुमार दोनों ने 4-4 विकेट लिए।
दिन के दूसरे मैच में सी.डब्लू.एन. पंजाब ने चंडीगढ़ की टीम लिबरल्स को 8 विकेट से हराया। कार्तिक राणा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम लिबरल्स ने 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। मोनित कुमार ने 51 रन बनाए, जबकि अश्वोन राव ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से रुद्रांश चितकारा ने 2 विकेट लिए। जवाब में सी.डब्लू.एन. पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 24 ओवर में 14 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्तिक राणा ने 70 रन बनाए, जबकि विहान कोठा ने 43 रन बनाए। दिन के तीसरे मैच में कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट संघ ने आईवीसीए, पंजाब को 42 रनों से हरा दिया। प्रयांश चौधरी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट संघ की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से प्रयांश चौधरी ने नाबाद 42 रन, अखिल ने 42 रन और पीयूष यादव ने 36 रन बनाए। पंजाब के गेंदबाज प्रभसिमर सिंह ने 3 विकेट और लवप्रीत सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में आईवीसीए, पंजाब ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। सिमरतजीत सिंह ने 50 रन, ईशान बनर्जी ने 40 रन और प्रभसिमर सिंह और शौर्य कपूर दोनों ने 21-21 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से पुनीत सिरोही ने 3 विकेट लिए जबकि प्रयांश चौधरी, वैभव दीक्षित और यथार्थ मेहता सभी ने 2-2 विकेट लिए।
टूर्नामेंट के चौथे और आखिरी लीग मैच में अशोक मल्होत्रा क्रिकेट अकादमी, कोलकाता, बंगाल ने तमिलनाडु को 6 विकेट से हराया सचिन यादव कप्तान अशोक मल्होत्रा क्रिकेट अकादमी, कोलकाता, बंगाल ने लीग मैचों में लगातार तीसरा शतक जड़ा और लगातार तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। निशित सिंगल ने 62 रन, ए.के.नितिन ने 46 और निथिलंग जी ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली टीम एएमसीए, कोलकाता के गेंदबाजों कप्तान सचिन यादव और देबांजन गुप्ता दोनों ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में अशोक मल्होत्रा क्रिकेट अकादमी, कोलकाता, बंगाल की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 28 1 ओवर में 223 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सचिन यादव ने नाबाद 100 रन बनाए, अधिराज ने 49 रन बनाए जबकि सायन मंडल ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली टीम तमिलनाडु के गेंदबाजों ऋषि कन्नन, वैभव के और रितेश एस.के. सभी ने 1-1 विकेट लिए।
सादर एवं शुभकामनाओं सहित।
अमरजीत कुमार


