मरीजों की सहायता के लिए 50 युवाओं ने सेक्टर 30बी में किया रक्तदान…
चंडीगढ़ 27.4.2024 – श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, निफा चंडीगढ़ एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा ब्लड बैंक, गुरु हरकिशन चैरिटेबल हॉस्पिटल सोहाना के सहयोग से मरीजों की सहायता के लिए सेक्टर 30बी चंडीगढ़ में पांचवां रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता संजय टंडन के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर एवं समाजसेवी करण जोशी ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में गर्मी की वजह से रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर पार्थ, संजीव, मींडा, रवि, ईश्वर, मनीष, मोहित, विशाल, चंदन, राहुल, चरणजीत, विकी, संजीव हांडा, हरजीत, ऋषि तिवारी, राजदीप खरोला, अमित दीक्षित और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, संजोगिता, गुलशन कुमार, राजेंद्र कौशल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।