शिवसेना के उपाध्यक्ष श्री अमित शर्मा व जिला प्रधान श्री गौरव राणा द्वारा गैस चोरी के गिरोह का हुआ पर्दाफाश।

आज दिन मंगलवार को शिवसेना के उपाध्यक्ष श्री अमित शर्मा व जिला प्रधान गौरव राणा द्वारा गैस चोरी के गिरोह का हुआ पर्दाफाश। अमित शर्मा ने बताया कि यह लोग सुख गैस एजेंसी के लोग हैं, इनका आए दिन यही काम होता है। लेकिन आज इन्हें मंडी ग्राउंड सेक्टर 45 में रंगे हाथों पकड़ लिया गया। सुख गैस एजेंसी के दो लोग जिन को पकड़ा था, पहले उन्होंने गौरव राणा के ऊपर हमला किया लेकिन जोर ना चलने पर उन्होंने अमित शर्मा और गौरव राणा को खरीदने की कोशिश की और मामला यही ठंडा करने को कहा।
यही नहीं बल्कि अमित शर्मा और गौरव राणा को सुख गैस एजेंसी से भी खरीदने की कोशिश की गई। लेकिन अमित शर्मा द्वारा उनमें से एक आदमी को सेक्टर 45 चौकी के अंदर दे दिया गया, और एक आदमी जोकि 52 सेक्टर का रहने वाला था वह भाग गया।
अमित ने बताया यह लोग अपनी जेब भरने के लिए लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। और जिस प्रकार से यह एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भर रहे हैं उससे अपनी जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
अमित ने कहा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इसमें चाहे कोई एजेंसी हो या एजेंसी में कोई काम करने वाला।