लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

पुलिस, पार्षद और एमएलए के साथ जानकारी रखने वाले कुछ लोग कर रहे खुलेआम गुंडागर्दी

Featured Video Play Icon

कल जीरकपुर के पभात गांव के आशियाना कंपलेक्स में एक घटना घटी। जिसमें एक महिला जो कि अपने पति, दो लड़कियों और एक 3 महीने के बेटे के साथ रहती है। और ठीक उन्हीं के घर के सामने कोई अवस्ती नाम का शख्स भी रहता है। जिसे जब भी देखा गया तब वह दारू के नशे में धुत होता है। दारू तक तो ठीक है लेकिन वह दारू पीकर सोसाइटी में खड़ा होकर गंदी गंदी गालियां देता है। इस पर महिला के पति विकास कुमार ने एक हफ्ता पहले जब अवस्ती को डांट कर गालियां रोकने केे लिए कहा तो वह डर गया ओर मामला सुलझ गया। लेकिन यह किसे पता था की अवस्ती मौके की फिराक में था। महिला का पति 2 दिन से कहीं बाहर गया हुआ था जिसका फायदा उठाकर अवस्थी ने अपनी पत्नी वंदना को महिला के घर भेजा, और उसकी पत्नी वंदना ने दरवाजा खोलते ही महिला के ऊपर वार कर दिया, और लगातार उसे मारती रही यही नहीं बल्कि जो महिला का 3 महीने का बच्चा था उसे भी उठा कर पटक दिया। जिस पर मोहल्ले वासी इकट्ठे हो गए। लेकिन कोई छुड़वाने नहीं आया। ऐसे में दो महिला सामने आई जिन्होंने वंदना को कहा कि आप ठीक नहीं कर रहे और उन्होंने गर्मा गर्मी शांत करवा दी। तत्पश्चात महिला ने पुलिस में फोन करके सारा माजरा बताया पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने उन्हें मेडिकल करवाने के लिए ढकोली डिस्पेंसरी में जाने को कहा। डिस्पेंसरी जाने पर तबीयत ज्यादा बिगड़ी होने की वजह से महिला को दाखिल कर लिया गया। और आज दोपहर लगभग 12:00 बजे और तबीयत खराब होने की वजह से सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, परंतु कोरोना के चलते 32 सेक्टर वालों ने उनको मना कर दिया और कहा कि आप घर बैठकर दवाई लीजिए यहां पर रहेंगे तो और ज्यादा बीमार हो जाएंगे। इतना कुछ हो गया वह अपने पति के साथ घर वापस आ गई और पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई वंदना के खिलाफ नहीं की इससे साफ पता लगता है की अगर पुलिस और पॉलिटिक्स में जान पहचान है तो जितनी मर्जी गुंडा गर्दी की जा सकती है।

पीड़ित महिला निशा रानी
पति विकास कुमार
MB.No. 8054991670

preload imagepreload image
06:55