चंडीगढ़: आशा वर्कर्स की हरियाणा सरकार से वार्ता हुई विफल। यूनियन ने 21अगस्त तक हड़ताल को आगे बढ़ाया।

दिनांक 17-8-2020 चंडीगढ़ आशा वर्कर्स की हरियाणा सरकार से वार्ता हुई विफल। यूनियन ने 21अगस्त तक हड़ताल को आगे बढ़ाया। गौरतलब रहे हरियाणा में 20000 आशा वर्कर्स 7 अगस्त से स्वास्थय के ढांचे को मजबूत करने, न्यूनतम वेतन, कोविड के दौरान अतिरिक्त जोखिम भत्ते एवं कटी हुई प्रोत्साहन राशियों की बहाली की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।राज्य सरकार ने मांगों पर बातचीत के लिए आज आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा(सीटू) को वार्ता के लिए चंडीगढ़ सचिवालय में आमन्त्रित किया था।
वार्ता में अतिरिक्त मुख सचिव स्वास्थ्य विभाग, राजीव अरोड़ा, एन एच एम निदेशक प्रभजोत सिंह, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ कंबोज, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर डॉ वीरेंद्र बंसल शामिल थे जबकि यूनियन कि और से राज्य प्रधान प्रवेश महासचिव सुरेखा राज्य सचिव सुनीता सीटू राज्य महासचिव जय भगवान शामिल रहे। इस अवसर पर यूनियन राज्य पदाधिकारी सुधा, सरबजीत मीरा नीलम, अनीता एवं अंजू उपस्थित रहे।
करीब डेढ़ घंटे तक किसी भी बात पर कोई ठोस आश्वासन सरकार ने नहीं दिया। हालत यह है कि 21 जुलाई 2018 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आशाओं को सब सेंटर पर अलमारी स्मार्टफोन एवं एनम की भर्ती में वेटेज जैसे सरकार के 2 साल पहले के स्वयं के निर्णय को भी ठोस रूप में तुरंत लागू करने बारे उचित आश्वासन नहीं मिला है। वहीं केंद्र से मिलने वाली प्रोत्शाहन राशियों के 50 प्रतिशत की की गई कटौती को बहाल करने बारे बात नहीं की जा रही। अतिरिक्त जोखिम भत्ता देने पर भी सरकार मौन है।
यूनियन नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोविड मैं ड्यूटी कर रही आशाओं के कोरोना योद्धाओं का नाम दे रही है। ताली- शंख बजाने, सेना से फूल बरसाने वाली सरकार आज उनकी तकलीफों पर कोई बात नहीं करना चाहती। इससे सरकार की कोरोना योद्धा को कोई राहत न देने एवं जनता विरोधी सोच का प्रकटी करण हो रहा है।
हम स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत बनवाने व जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस असंवेदनशील रुख के खिलाफ यूनियन ने हड़ताल को 21 अगस्त तक जारी रखने का फैसला किया है। हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांगो व समस्याओं का सम्मानजनक समाधान करे।
जारीकर्ता
सुरेखा
राज्य महासचिव
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा ( रजी.1919)
Mob. 9728351260