श्री सुभाष बंसल बने बनभौरी माता मंदिर (दुर्गा माता मंदिर) कमेटी के प्रधान

दिनांक 16 अगस्त 2020 को चंडीगढ़ मनीमाजरा श्री दुर्गा (बंभौरी) माता मंदिर प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया। बैठक में सबसे पहले सुभाष बंसल को प्रधान पद के लिए नियुक्त किया गया। संदीप कटौच को महासचिव, बजरंग गुप्ता को खजांची, संजीव शर्मा को सहखजांची, सुरेन्द्र गोयल एवं तरसेम सिंह को उपप्रधान, रोहत्ताश गुप्ता को वरिष्ठ उपप्रधान, सुरेश कुमार नरवाल एवं राधेश्याम को स्टोर सचिव, प्रवीण बंसल एवं विरेन्द्र ठाकुर को सहसचिव, शिव कुमार वर्मा को प्रैस सचिव पद के लिए नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्य संजीव वर्मा, अशोक कुमार जोशी, अशोक कुमार, दीपक गर्ग, बी.बी. शर्मा पिपली वाला टाउन, निवासीयों द्वारा श्री दुर्गा (बंभौरी) माता मंदिर के प्रांगण में यह बैठक हुई।
बैठक में यह फैसला लिया गया कि पिपली वाला टाउन के निवासी को ही प्रधान नियुक्त किया जाऐगा। पिपली वाला टाउन से बाहर का कोई भी व्यक्ति प्रधान पद के लिए मान्य नही होगा। ओर बैठक भी मंदिर के प्रांगण में ही होगी। ओर वही बैठक मान्य होगी ना कि किसी के निजी स्थान पर।
कुछ दिनों पहले मंदिर में पिछली कमेटी को भंग कर दिया गया था उसके बाद मंदिर के प्रांगण में कोई बैठक नही हुई।अब यह बैठक हुई और इस नव नियुक्त बैठक का गठन कर दिया गया। बैठक में संजय गर्ग, राजबीर दहिया, बल्विंद्र गोयल आदि भी उपस्थित थे