श्री देवेश मोदगिल द्वारा जैपनीज पार्क सेक्टर 31 में ध्वजारोहण किया गया

हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं और धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने अपना जीवन दिया और महान त्याग किया। यही कारण है कि हम इस देश के दिन का जश्न मनाने के लिए यहां एक साथ हैं। यह दिन उन राष्ट्र के सपूतों को समर्पित।
श्री देवेश मोदगिल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस, राम प्रसाद बिस्मिल, सरदार भगत सिंह, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, राज गुरु, बाल गंगाधर तिलक, मंगल पांडे, रानी लक्ष्मी बाई, सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों और लाखों अन्य लोगों ने इसके लिए अपना जीवन दिया। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। इसीलिए हम यह दिन एक त्यौहार की तरह मनाते हैं।
श्री करण वासुदेव ने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते हम इस त्यौहार को धूमधाम से नहीं मना रहे है। लेकिन हम सभी के अंदर स्वतंत्रता दिवस को लेकर बहुत खुशी है।
ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व मेयर एवं पार्षद श्री देवेश मौदगिल जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर श्री अरुण अग्रवाल, श्री रविन्द्र सूद, श्री रविन्द्र राघव, श्री जे जे सिंह, श्री सुखविंदर सुखी, श्री अजय सिंगला, श्री कर्ण वासुदेव, श्री विजय शर्मा, श्री बिंद्रा, श्री धीमान, श्री सिधांत मौदगिल, श्री करोल, श्री अनूप शर्मा जी उपस्थित रहे, कुश्ट आश्रम। सेक्टर 48, सेक्टर 47, जैपनीज़ पार्क में सेक्टर 31 के थाना प्रभारी श्रीमती परमजीत सेखों भी मौज़ुद रहे।