लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

राजनेतिक जाट नेताओ को छह जातियों के आरक्षण पर अपनी चूपी तोड़े: सर्व खाप और सर्व समाज महापंचायत…

बहादुरगढ़: आज राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल को समर्थन देने के लिए उमड़ा भारी जन समूह। केएमपी मांडोठी आसौदा टोल बहादुरगढ़, हरियाणा में दलाल खाप द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सर्व खाप और सर्व जाति महापंचायत में खाप चौधरियों सहित विभिन्न जातियों के सरदारों ने शिरकत करते हुए कहा कि रमेश दलाल ने महात्मा गांधी के रास्ते को अपनाकर 1 मार्च 2024 से जो आमरण अनशन शुरू किया उससे सर्व समाज एकजुट हुआ है। सर्व खाप और सर्व समाज ने केंद्र सरकार को झकझोरते हुए कहा कि 12 राज्यो के जाट, बिश्नोई, त्यागी,रोड, मुले जाट और सिख जाट को केंद्र की ओबीसी श्रेणी में आरक्षण दिया जाए। सर्व समाज और खापों ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि समाज को आरक्षण के नाम पर बांटने की बजाए उन सभी बिरादरियो को आरक्षण देना चाहिए जिनका हक बनता है। इस संदर्भ में सभी दूसरी बिरादरियो ने जाटों के साथ भेदभाव को समाप्त करने की सरकार से अपील की। सभी बिरादरियों के सरदारों ने चौधरी रमेश दलाल को समर्थन देते हुए कहा कि रमेश दलाल देश के सर्व से समाज के सर्वमान्य नेता है उन्हे सरकार रमेश दलाल को अकेले हरियाणा का नेता समझने की भूल न करे।इसलिए महापंचायत में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि गांधीवादी नेता रमेश दलाल से अब तक सरकार ने बात क्यों नहीं की।

सम गोत्र विवाह को गैर कानूनी करवाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि चिकित्सा विज्ञान भी यह प्रमाणित करती है कि अपने डीएनए (गोत्र) में ही शादी होने से कमजोर और विकलांग बच्चे पैदा होते है। सनातन संस्कृति की बात करने वाली सरकार मुस्लिम विवाह संस्कृति को सनातनियो पर क्यों थोप रही है। सम गोत्र विवाह की सामाजिक कुरूती से परिवारों में पुस्तेनी खून की होली खेली जा रही और लड़के लड़की ऑनर किलिंग का शिकार हो रहे है। इसलिए सम गोत्र विवाह को मान्यता नही देने का कानून बनना चाहिए जो सर्व समाज की संयुक्त मांग है।

सर्व खाप और सर्व समाज ने पूरे समाज को एकजुट रखने का फैसले लिया। सबने एकजुटता से केंद्र और हरियाणा सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि जाटों के साथ भेदभाव सहन नही किया जाएगा क्योंकि जाट समाज ने सदैव सभी जातियों को मान सम्मान किया है और पूरे समाज को एकजुट रखने का काम किया है।

रमेश दलाल का आमरण अनशन 12 राज्यो के जाटों सहित छ जातियों को ओबीसी की केंद्र लिस्ट में शामिल करवाने और सम गोत्र विवाह की शादी को गैर कानूनी घोषित करवाने तक जारी रहेगा।

आज दलाल खाप प्रधान भूप सिंह दलाल के नेतृत्व में सभी जातियों के 11 सरदारों ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। भूप सिंह दलाल, ब्रिगेडियर करतार सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष भूतपूर्व एक्स सर्विसमेन लीग, पंडित अत्तर सिंह, मास्टर वेद प्रकाश सेन (नाई समाज), धनीराम सैनी, राकेश आर्य मिरासी (डूम), जगदीश मंडा राजस्थान, जयंत तंवर, रामनिवास बाल्मिक, राकेश आर्य मीरासी,अमीर सिंह बैरागी, धर्मराज जांगड़ा ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। दहिया, कादियान, अहलावत, हुडा, महरौली 360, सोनीपत 360 सहित सैकड़ों खापों ने हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश से डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ग्वालियर, हरीश कुमार वैध्य (छतरपुर मध्य प्रदेश सहित 14 राज्यो ने अपना समर्थन रमेश दलाल को दिया।