सेक्टर 46 में सोशल कल्चरल ओर्गनइजेशन ऑफ सेक्टर 45-46 की ओर करवाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम…
सोशल कल्चरल ओर्गनइजेशन ऑफ सेक्टर 45-46 की ओर से रविवार को यहां सेक्टर 46 में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों और निवासियों की ओर से रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। सोशल कल्चरल ओर्गनइजेशन ऑफ सेक्टर 45-46 के अध्यक्ष नरिंदर भाटिया ने बताया यह कार्यक्रम नागरिकों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव लाने के लिए शुरू किया गया है। समारोह में पूर्व पार्षद ओर मुख संरक्षक जतिंदर भाटिया ने संस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने नन्हे बच्चों को पुरस्कार बांटे। उन्होंने इस आयोजन को लेकर सोशल कल्चरल ओर्गनइजेशन ऑफ सेक्टर 45-46 की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां लोगों में आपसी भईचारे की भावना बढ़ती है वहीं लोगों में एकदूसरे से अपनी समस्याए को लेकर विचार विमर्श करने का मौका मिलता है।
इस मौके पर ओर्गनइजेशन के जतिंदर भाटिया और फेडरेशन ऑफ सेलटकर वेलफेयर एसोसिएशनस (फॉसवेक) के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह बिट्टू ने ओर्गनइजेशन के सदस्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छोटे बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। प्रोग्राम में विशेष तौर पर आमंत्रित सांस्कृतिक टीम ने अपने पंजाबी गीतों और भांगड़ा से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। प्रोग्राम के उपरांत लंगर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी गिनती में लोगों ने हिस्सा लिया ओर प्रोग्राम का आनंद लिया।