गंगा जल को 42 लेक में सम्मिल्लित कर किया शुद्धीकरण छठ पूजन से पहले…
पवित्र गंगा जल को सेक्टर 42 स्थित न्यू लेक के पानी में सम्मिल्लित करने के अवसर पर पूर्वांचल वेलफ़्येयर एसोसिएशन के सभी पद अधिकारी गण कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता ने बताया कि इस दौरान हरियाणा के पूर्व आईएएस एसएस परसाद व उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमति रंजू परसाद पूर्व अधिकारी हरियाणा सरकार व पंजाब पीसीएस श्री केडी पाठक भी अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुँचे सब ने मिल कर जल को लेक में सम्मिलित किया साथ ही शाम को हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर हर्षोल्लास से छठ पर्व को मनाया
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ डीजीपी , मेयर , चंडीगढ़ प्रशाशन के अधिकारियों से लेकर पूर्व संसद व कई पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष , पार्षद और नेताओं ने पहुँच कर अपनी हज़री दर्ज कराई चेयरमैन राजेंद्र सिंह ने बताया आये सभी अतिथि गणों को पुष्पों की माला व शॉल भेंट कर सम्मान दिया संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता ने प्रशाशन का ध्यवाद करते हुए बताया कि हर साल चंडीगढ़ पुलिस और प्रशाशन दोनों ही मिल के इस कार्यक्रम व पूजन को सफल होने मैं एक बड़ा अहम रोल निभाते हैं इस दौरान सभी पदाधिकारिगण मुजूद रहे अध्यक्ष डीके सिंह राजेंद्र सिंह भोला राय यूके सिंह गोविंद राव सुनील गुप्ता एस डी पांडेय व अन्य।
सुनील गुप्ता
संयुक्त सचिव
9501989544