लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

महिलाओं ने सफाई कर्मियों को राखी बांध पेश की अनूठी मिसाल…

चंडीगढ़:-शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने एक अनूठी मिसाल पेश की है, जिसने भारत की सभ्यता एवं एकता और जात पात का भेदभाव ना मानने की पहल की है। इन्होंने ऊंच नीच का भेदभाव मिटाते हुए अलग निर्णय लेते हुए बता दिया कि कोई भी व्यक्ति जात पात से नहीं बल्कि अपने कर्मों से बड़ा बनता है।

इस रक्षाबंधन में यहां लाखों भाइयों की कलाई सुनी तो बहनों की आंखों में आंसू हैं, वही इन संस्थाओं की महिलाओं ने वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत बतौर वेस्ट कलेक्टर कार्यरत (सफाई कर्मियों) को रक्षाबंधन का त्यौहार समर्पित किया।

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम, इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ हारमनी डिस्ट्रिक्ट 308 की प्रेसिडेंट इंदिरा सेन घोष और उनकी टीम, भारत विकास परिषद ईस्ट 1 की प्रेसिडेंट नीलम गुप्ता और उनकी टीम सहित मुग्धा इनिशिएटिव की प्रेसिडेंट एडवोकेट मुग्धा और उनकी टीम के सदस्यों और बी सी आर डब्लूए ए सेक्टर 19 सी के सहयोग से लगभग 47 वेस्ट कलेक्टर की कलाईयों पर राखी बांध उन्हें भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके एन जी ओज की तरफ से सेक्टर 19 के एस एच ओ जूलदान सिंह की भी कलाई पर राखी बांध मुबारकबाद दी गई।

द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि यह कूड़ा कर्कट वाले नही है, बल्कि कूड़ा करकट तो हम फैलाते है। यह तो सफाई प्रदाता हैं। जो हमारे घरों और आसपास की गंदगी को समेट साफ वातावरण प्रदान करते हैं। कोरोना काल में भी प्रत्येक परिवार को सुरक्षित रखने में सबसे बड़ा योगदान इन सफाई कर्मियों का है, जिन्होंने बिना डरे रेड जोन हो या मोहल्ला सील या कोई ऐसा घर जो पूर्ण रूप से कोरेंटाइन या जहां कोई भी स्वास्थ्य कर्मी जाने का साहस भी नहीं जुटा पा रहा था । वहां भी इन सफाई कर्मियों ने साफ सफाई कर उन घरों का कचरा उठाया। वहीं भीषण गर्मी और बरसात में भी यह कर्मचारी गर्मी बरसात की परवाह न करते हुए वेस्ट इकट्ठा करते है। इनकी निष्ठा, समर्पण और धैर्य को सन्मुख रखते हुए इस बार राखी का त्योहार इनके साथ मनाने का प्रण लिया गया और इनकी कलाईयों पर राखी बांध इन्हें अहसास दिलाया गया है कि वो भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं।