जीएमसीएच में नर्सेज की शॉर्टेज के कारण नर्सेज की छुट्टियां हो रही रद्द…
अगर मजबूरी में छुट्टियां कोई स्टाफ ले भी रहा है तो उनकी सैलरी रोकी जा रही है या सैलरी काटी जा रही है, इस तरह नर्सेज का शोषण बहुत ज्यादा हो रहा है। जीएमसीएच में 12 दिसंबर 2022 को नर्सिंग कैडर की 323 पोस्ट (जिनमें नर्सिंग ऑफिसर की 316 पोस्ट्स हैं) सैंक्शन होकर आई थी, किंतु अभी तक उनकी एडवर्टाइजमेंट नहीं हुई है।
यहां तक की जो 182 पोस्ट पर जो रिक्रूटमेंट की गयी, वो भी लंबे समय से जीएमसीएच प्रशासन की नाकामी के कारण अभी तक पूरी नहीं हो पा रही है।
नर्सिंग स्टाफ जीएमसीएच प्रशासन के तानाशाही रवैये से मानसिक रूप से अत्यंत परेशान है, जिसका सीधा असर मरीजों की नर्सिंग केयर पर पड रहा है।


