आर्मी के जवानों के लिए किया 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान…
पंचकूला 8 अगस्त 2023। गर्मियों के चलते अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने हेतु विश्वास फाउंडेशन ने नैशनल हेल्थ मिशन सेक्टर 2 पंचकूला के बाहर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने भी सहयोग किया। शिविर सुबह 10 बजे हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला। इस कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन समय समय पर विभिन्न संस्थानों के सहयोग से ऐसे कैंप लगा रही है।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक कमांड अस्पताल चंडीमंदिर पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मेजर अनस शेख के नेतृत्व में रक्त 30 यूनिट एकत्रित किया। शिविर के सफल आयोजन में विनोद कुमार, पीएस एमडी एनएचएम ने सहयोग किया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर ऋषि मोहित विश्वास, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, सतीश गुप्ता, वीना रानी मौजूद रहे।


