गांव अटावा डिस्पेंसरी मे लगाया वैक्सीनैशन कैम्प….
चंडीगढ़:-चंडीगढ़ शहर में बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए वैक्सीनैशन कैम्प लगाए जा रहे हैं। गांव अटावा स्थित पॉलीक्लीनिक डिस्पेंसरी में भी नवनिर्वाचित पार्षद जसबीर सिंह बंटी की देखरेख में वैक्सीनैशन कैम्प लगाया गया। कैम्प का शुभारंभ पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह और पूर्व सरपंच गुरचरण सिंह , पंच कुलबीर सिंह ने किया। कैम्प का संचालन गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सेक्टर 16 की डॉक्टर टीम ने किया। इस मौके 100 से अधिक लीगों का टीकाकरण किया गया।
इस मौके तरलोचन सिंह बंटी, कृष्ण सिंह, गुरबचन सिंह विल्ला, मलकीत सिंह, कुलबीर सिंह, हरबिंदर जॉली, सुखदेव सिंह, राजकुमार सहित दविंदर सिंह राणा अजय कुमार, ठेकेदार सूरज लाल गुरपाल सिंह,विजय चौहान, लक्की बुटेरला, मोहन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।