महिला कमिशन पंजाब की चेयर पर्सनल श्रीमती मनीषा गुलाटी जी को श्रीमद् भागवत गीता देकर सम्मानित
श्री हिंदू तखत के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी एवं श्री हिंदू तखत एवं नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष ममता राणा ने अपनी टीम के साथ महिला कमिशन पंजाब की चेयर पर्सनल श्रीमती मनीषा गुलाटी जी को श्रीमद् भागवत गीता देकर सम्मानित किया साथ ही तिवारी ने बताया कि मनीषा गुलाटी जी से डेराबस्सी में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।
तिवारी ने बताया कि मैडम गुलाटी जी ने भरोसा दिलाया हम बहुत ही जल्द जीरकपुर डेराबस्सी का दौरा करेंगे, जो केस पेंडिंग है उनके ऊपर जांच करके कार्यवाही करने के लिए आदेश करेंगे, साथ ही नारी शक्ति संगठन की पूरी टीम ने श्रीमती मनीषा गुलाटी जी को सम्मानित करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द जीरकपुर के अंदर एक फंक्शन रखा जाएगा जिसमें आप की उपस्थिति अनिवार्य होगी। मैडम गुलाटी जी ने आश्वासन दिया जब भी आप मुझे बुलाएंगे हम तुरंत आप लोगों के पास अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचेंगे।


