बना कर किसान भवन, किसान मजदूर की बड़ाएंगे शान, समाजसेवी आलमजीत सिंह मान….
प्रसिद्ध समाजसेवी व स्टेट अवार्डी आलमजीत सिंह मान ने किसान आंदोलन मे शहीद हुए 600 किसानो ओर किसान जत्थेबंदियो के लिए अपने खर्चे पर बिना किसी बाहरी मदद के किसान भवन बनवाने का ऐलान करते हुए उन्होने कहा कि वो भी पैदाइशी किसान हैं। इसलिए किसानों के दर्द ओर परेशानी को बखूबी समझते हैं। ओर उनके संघर्ष मे उनके साथ हैं। इस समय पूरा देश किसानों के इस संघर्ष मे उनका साथ दे रहा है। वह भी अपनी नैतिक व सामाजिक को जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी तरफ से किसान भाइयों के लिए कुछ करना चाहते है। और इसी के चलते उन्होंने किसान भवन बनवाने का फैसला किया है।
मान साहब ने खुलासा किया कि भवन मे एंटर करते ही 9फुट ऊँची किसान की मूर्ति लगेगी ओर किसान आंदोलन के दौरान की गयी सारी गतिविधियों धरने, प्रदर्शन व शहीद हुए किसानों की 3डी इमेज पिक्चर चलेगी ताकि आनेवाली नस्ले देख सके ओर समझ सके की अन्याय के खिलाफ कैसे मोर्चा खोला गया ओर जंग लड़ी गयी, इस भवन मे एक बड़ा हॉल होगा जिसमें गरीब किसान या मजदूर भाई अपना कोई फंक्शन कर सकेंगे ओर इसमे करीब 25 से 30 कमरे होंगे, ये कमरे हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगें। काबिलेतारीफ है कि इस “किसान भवन” मे हर तरह की सुविधा किसानों को मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी। उनसे एक भी पैसा बतौर फीस नहीं लिया जाएगा यही मेरी तरफ से किसानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी, साथ ही उन्होंने सरकार से निवेदन करते हुए कहा वह अपने कृषि कानून बिल को वापस ले, सरकार की जिदबाजी मासूम किसानों की जान ले रही है।
वैसे मान साब 32 जथेबदीयो से अलग अलग बात कर रहे है ताकि सब मिल के साथ चल सके। अभी इस कड़ी मे उन्होंने राजेश टिकैत से बात की है सबको पता है कि किसान अन्नदाता है और हमें अपने अन्नदाता और धरतीपुत्र का सम्मान करना चाहिए। सरकार जिन्हे आतंकवादी और उग्रवादी बता रही है उन सिखों का इतिहास और वर्तमान दोनों ही सेवा भाव से भरपूर है। दुनिया के किसी भी हिस्से में मुसीबत आती है तो सबसे पहले सिख कौम आगे बढ़ती है |