चंडीगढ़ पूर्व मेयर व मौजूदा पार्षद श्री देवेश मोदगिल का जन्म दिवस…..
जन्मदिन हर किसी की जिंदगी में ढ़ेर सारी खुशियां लेकर याद आता हैं। यह दिन सबके लिए बहुत ही स्पेशल होता है। ऐसे में आज चंडीगढ़ के पूर्व मेयर व मौजूदा पार्षद श्री देवेश मोदगिल का जन्म दिवस है। जिसे आज चंडीगढ़ फेस 2 में स्थित समाजसेवी करन वासुदेव की फैक्ट्री में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। व केक भी वहीं पर काटा गया। देखते ही देखते इस मौके पर औद्योगिक क्षेत्र के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सुबह से लेकर शाम तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
सब ने मिलकर देवेश मोदगिल को जन्मदिवस की बधाई दी। व मोदगिल के संघर्ष व कार्य को देखते हुए सभी ने उनका धन्यवाद किया। करन वासुदेव ने कहा कि देवेश मोदगिल बिना किसी स्वार्थ के सामाजिक कार्य में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। मोदगिल ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सतनाम सिंह, मनीष दुबे, अशोक तिवारी, हरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अनिल धीमान, सिद्धांत मोदगिल, राकेश दुबे, बसंत शाह, कुलविंदर सिंह, सूरज कुमार, सुभाष, अमित, विक्रम पांडे, गगन धीमान और काफी भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।