राय पुरानी हल्का कालका जिला पंचकूला में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का 60 वा स्थापना दिवस मनाया गया
आज दिनांक 9 अगस्त 2020 रविवार को जिला पंचकूला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल के दिशा निर्देशानुसार ब्लॉक राय पुरानी हल्का कालका जिला पंचकूला मेेंं भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का 60 वा स्थापना दिवस मनाया गया इस उपलक्ष मे युवा कांग्रेस के झंडे को सलामी दी गई व युवा कार्यकर्ताओं ने झंडे के नीचे शपथ भी ली। इस अवसर पर जिला महासचिव अभिषेक सैनी पूर्व सरपंच चौधरी रूप चंद सैनी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री कमलेश शर्मा ने युवाओं को बताया कि भाजपा सरकार में रोजगार दिन प्रतिदिन खत्म होता जा रहा है
पढ़े-लिखे लड़के बेरोजगार घूम रहे हैं परंतु भाजपा के कान पर जूं तक नहीं रेंगती इस दौरान युवाओं को देश की विफल भाजपा सरकार में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर धीरपाल खेड़ी, जॉनी राणा खटोली, सरबजीत सैनी, रोहित राणा, कमल शर्मा, ब्रिज भूषण शर्मा, गौरव राणा, रोहित राणा, विक्की राणा, रजत धीमान, सुशिल एक्स जनरल सेक्टरी यूथ कांग्रेस, अशोक, राजीव आदि लोग उपस्थित रहे।


