अग्रवाल समाज कि बेटी ने किया नाम रोशन
बद्दी शहर कि बिटिया मुस्कान जिंदल बद्दी शहर हिमाचल की लाडो रानी ने किया बहुत ही सराहनीय कार्य। मुस्कान ने UPSC कि परिक्षा में पहले ही अटेम्प में पुरे देश में 87वां रैंक प्राप्त किया। इसके बाद मुस्कान जिंदल के IAS बनने कि सारी बाधाऐ खत्म हो गई। रैंक प्राप्त कर पुरे परिवार को जिंदगी की सबसे बेहतर खुशी मिली हैं। यह बात मुस्कान जिंदल के चाचा जी समाज सेवी राजेश जिंदल ने कही। चंडीगढ़ से समाजिक संस्था के राजेश अग्रवाल महासचिव अग्रवाल समाज, मनीमाजरा, चंडीगढ़ ने कहा Online अपने साथियों व कार्यकारिणी सदस्यों आनन्द गोयल, रमेश गोयल, रविन्द्र गुप्ता, अनिल गर्ग, राजेन्द्र सिंगला, सतिश गर्ग, प्रदीप अग्रवाल इन सभी ने बधाई दी व चारो तरफ से बधाई संदेश भी सभी साथी भेज रहे है। अग्रवाल समाज कि बिटिया मुस्कान जिंदल ने परिवार, समाज, बद्दी शहर निवासीयो व हिमाचल प्रदेश काे नाम रोशन किया।
ऐसी लड़कियों को देखकर बाकी लड़कियों के अंदर भी एक हौसला बुलंद होता है। और उनमें भी आगे बढ़ने की भावना जागृत होती है। देखा जाए तो लड़कियां आजकल किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है।


