अयोध्या भूमि पूजन की खुशी पर साईं मां ट्रस्ट द्वारा राम भक्तों को दिए वितरित किए गए
दिनांक 04अगस्त, 2020 को श्री साईं माँ ट्रस्ट द्वारा “5 अगस्त को अयोध्या भूमिपूजन” कि ख़ुशी पर रामभक्तो को निशुल्क मिट्टी के दीये वितरित किये ।ट्रस्ट के संस्थापक श्री सचिन लोहटिया ने मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जी जैन, सह-संघचालक, चंडीगढ़ के हाथों से शुभारंभ करवाया गया ।श्री साईं माँ संस्था के यूनिट के प्रधान श्री चमन लाल,,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री विजय राणा, प्रदीप मोंटी, मलोया एसोसिएशन के पदाधिकारीगण में सर्व श्री उदयराज यादव, संजय बिहारी, स्वामी जी, सतीश जी, बलदेव जी आदी गणमान्य लोगों द्वारा लोगों मास्क, दवाई आदि बाँटी गई।
सभी के भूमि पूजन को लेकर सभी के मुख पर एक मुस्कान थी वह सभी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इसलिए सभी 5 अगस्त को अपने घरों में दीपक जगा कर श्री राम जी की पूजा अर्चना करेंगे ।



