अपने ही पड़ोसी की हवस का शिकार बनी मंदबुद्धि लड़की
एक बार फिर से वहीं घटना देशवासियों के सामने आ गई जिसके कारण हर एक को शर्मसार होना पड़ता है। जी हां हम बात कर रहे हैं मुबारकपुर के त्रिवेदी कैंप की।
एक मंदबुद्धि लड़की अलका जिसकी उम्र 30 साल है उसे बहला फुसलाकर उसी के पड़ोसी बद्रीनाथ उर्फ रामबदन (65 साल) द्वारा घर से माडी पर ले जाया गया और माडी जैसे पवित्र स्थान पर बद्रीनाथ ने उस लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया
लड़की की मां कांता कोहली द्वारा पुलिस में शिकायत की गई व बद्रीनाथ के खिलाफ डेराबस्सी थाने के अंदर धारा 376 व 506 के तहत एफ आई आर भी दर्ज हो चुकी है इस सारे केस की छानबीन एएसआई हरनेक सिंह द्वारा की जा रही है और दोषी इस समय डेराबस्सी थाने के अंदर सलाखों के पीछे हैं
लड़की की मां ने एक औरत के बारे में बताया लेकिन वह उस औरत का नाम नहीं जानती थी परंतु उसने थाने के अंदर उस औरत के दो नंबर दिए हैं जिसे वह ट्रैक करवा कर उस औरत को पकड़वाना चाहती है क्योंकि उसी औरत में यह अश्लील वीडियो बनाई है कांता कोहली का कहना है कि उस औरत ने वारदात को रोकने के बजाय उसकी लड़की की वीडियो बनाई वह उसे बदनाम करने के लिए आगे शेयर भी की


