नगर निगम की नाक तले हो रहा सारा कारोबार
12 जून 2020
जीरकपुर डेराबस्सी और लालडू मैं चल रहा धड़ल्ले से अवैध निर्माण, अवैध कब्जा व काटे जा रहे प्लॉट बिना सीएलयू के ।
कुछ बिल्डर बिना किसी सीएलयू के अपनी जमीन पर या एग्रीकल्चर जमीन पर प्लाट काट रहे हैं और जिसका नतीजा प्लॉट खरीद रहे खरीदार को भुगतना पड़ रहा है यह बिल्डर सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए प्रशासन को बिना सूचित किए यह प्लॉट काट रहे हैं क्या सच में प्रशासन को इस बात की खबर नहीं है क्योंकि जब प्लाट काटे जा रहे हैं तो फिर उस प्लाट की रजिस्ट्री भी हो रही है रजिस्ट्री के समय में क्यों प्रशासन इस बात के ऊपर ध्यान नहीं दे रहा कि यह जमीन एग्रीकल्चर है या रेजिडेंशियल
जीरकपुर डेराबस्सी लालरू के अंदर कई जगह ऐसी देखी गई जिसमें प्लॉट तो कटे हुए थे परंतु यह बताने के लिए कोई भी तैयार नहीं था की इन जमीनों की सीएलयू हुई है या नहीं इस मुद्दे को लेकर नगर निगम जीरकपुर डेराबस्सी से भी पूछा जाएगा की यह सब काम क्यों हो रहे हैं क्यों इन लोगों को बिना सीएलयू के प्लॉट काटकर बेचने की इजाजत दी जा रही है
इसके अलावा कुछ बिल्डर बिना किसी रेरा नंबर के फ्लैट पर फ्लैट बनाए जा रहे हैं और फ्लैट की बुकिंग के नाम पर एडवांस भी ले रहे हैं