सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया गणतंत्रता दिवस…
सूद सभा चंडीगढ़ ने 77वें गणतंत्रता दिवस को लेकर 26 जनवरी 2026 को सूद भवन सेक्टर 44 चंडीगढ़ में 77वां गणतंत्रता दिवस मनाया। सूद सभा चंडीगढ़ के एग्जीक्यूटिव मेंबर तथा बिज़नसमैन श्री अनिल सूद ने राष्ट्रीय-ध्वज फहराया। सूद सभा के प्रधान अश्वनी सूद और महासचिव सुधीर सूद तथा फाइनेंस सेक्रेटरी श्री खुशविंदर सूद ने सभा के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस गणतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे को सलामी दी। इसी प्रकार सूद सभा चंडीगढ़ ने सूद भवन सेक्टर 10 पंचकूला में श्री रविन्द्र गोयल जी ने झंडा फहराया ,सूद सभा के सदस्य, सेक्टर 10 पंचकुला , सेक्टर 44 चंडीगढ़ आर डब्लू ए के सदस्य तथा सेक्टर के निवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सूद सभा के प्रेस सैक्ट्री श्री सचिन सूद तथा ज्वाइंट प्रैस सैक्रेटरी श्री मुकेश सूद ने बताया कि आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तथा शहीदों को नमन किया जिनकी वजह से भारत को आजादी मिली थी और सबसे बढ़कर श्री बी आर अंबेडकर जी को याद किया जिन्होंने संविधान लिखने में मुख्य भूमिका निभाई थी तथा जिनकी वजह से हमें 1950 में विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान प्राप्त हुआ और उसी संविधान की वजह से आज हम सब भारतवासी चाहे वह किसी भी धर्म जाति-पाति या अमीर गरीब हो आज सब कानून की नजर में बराबर हैं और सभी को मतदान का अधिकार मिला है।
धन्यवाद
सचिन सूद (सचिव प्रेस)
मुकेश सूद ( उप सचिव प्रेस)


