होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (HMCH) में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस…
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (HMCH) में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, चिकित्सकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं इंटर्न्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसे डॉ. संजीव गुप्ता, सचिव, HMCA एवं डॉ. रेणुका टंडन, प्राचार्या द्वारा संपन्न किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन हुआ, जिससे सम्पूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
अपने संबोधन में डॉ. रेणुका टंडन, प्राचार्या ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े पेशेवरों की भूमिका को रेखांकित किया तथा समानता, न्याय और मानवता की सेवा जैसे संवैधानिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। वहीं डॉ. संजीव गुप्ता, सचिव ने विद्यार्थियों को नैतिक चिकित्सा पद्धति, करुणा एवं उत्तरदायित्व को अपने व्यावसायिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों, नृत्यों एवं भाषणों से सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भावपूर्ण रूप से दर्शाया गया। सभी प्रस्तुतियों को उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
कार्यक्रम का समापन देश की सेवा हेतु समर्पित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने एवं भारतीय संविधान में निहित आदर्शों को सदैव बनाए रखने की शपथ के साथ हुआ।
HMCH में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह समाज के प्रति उत्तरदायी होम्योपैथिक चिकित्सकों के निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने की संस्था की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।


