श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट द्वारा “एक शाम प्रभु श्री राम जी के नाम” के कार्यक्रम का आयोजन किया…
चंडीगढ़ ( )श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट सेक्टर-51 (पंजी.) चण्डीगढ़ द्वारा अयोध्या जी में श्री राम ललामूर्ति प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण रामायण पर आधारित श्री राम कथा पर एक कार्यक्रम “एक शाम प्रभु श्री राम जी के नाम” का आयोजन कथा व्यास श्री हरि जी महाराज के श्री मुख से
राजस्थान भवन, सेक्टर 33 चंडीगढ़ मे हुआ इस अवसर पर अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर श्री राम जी और माता सीता जी की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की गई और कथा व्यास ने कथा के माध्यम से बताया की पौराणिक कथाओं के अनुसार, रामेश्वरम में भगवान राम ने शिवलिंग की स्थापना की थी और उस पूजा को संपन्न कराने के लिए उन्होंने अपने शत्रु रावण को ही आचार्य (पुरोहित) के रूप में आमंत्रित किया था, क्योंकि रावण चारों वेदों का ज्ञाता और शिव का परम भक्त था। रावण ने एक आचार्य के रूप में यह कार्य किया और पूजा के बाद भगवान राम को विजय का आशीर्वाद दिया। इसके साथ शबरी की कथा भजनों
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,
राम आएँगे आएँगे,
राम आएँगे,,,,,,,,,,
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस की कथा के माध्यम से में बताया कि राम कथा कई जन्मों के पुण्य के फल से हमें प्राप्त होती है।कथा के माध्यम से समाज को संदेश देते हुए आचार्य ने कहा कि जीवन में सुख व दुःख तथा अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थितियों का आना स्वाभाविक है लेकिन जो भगवान का भक्त होता है वो इन दोनों परिस्थितियों का हंसकर सामना करता है। कथा में आचार्य द्वारा गाई रामायण चौपाइयां सुनकर श्रोता भाव विभोर नजर आए। इस अवसर पर कथा के साथ प्रभु के भजन
“राजा बने रघुरैया अवध में बाजे बधैया”
इत्यादि भजनों द्वारा राम कथा का प्रसंग सुनाया कथा मे राम भगतो ने झूम नाच कर भजनों का आनंद लिया इस अवसर पर पार्षद जसमनप्रीत सिंह, एस सी अग्रवाल प्रेसिडेंट सीनियर सिटीजन , हिंदू पर्व महासभा अध्यक्ष,बी पी अरोड़ा,
इस अवसर पर मंडल के सभी कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे


