खूनदान कैंप एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए मासिक राशन वितरण कैंप आयोजित….
श्री राम नवमी उत्सव कमेटी (रजि.) हिन्द समाचार भवन, सिविल लाईन्त जालन्धर के माननीय विजय कुमार चोपड़ा जी के सानिध्य मे पंजाब भर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन “श्री राम लीला” “दशहरा”” श्री राम दरबार” महामाई के “भगवती जागरण” राहत सामग्री ट्रक, खूनदान कैंप एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए मासिक राशन वितरण कैंप आयोजित करने वाली संस्थाओं व उनके पदाधिकारियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम कबाना रिजार्ट जालन्धर हुआ
इस अवसर पर माननीय विजय कुमार चोपड़ा जी और मुख्य्मंत्री हरियाणा सरकार नायाब सिंह सैनी के कलमलो द्वारा श्री खाटू श्याम संकीर्तन मंडल चंडीगढ़ का समुर्ति चिन्ह चेयरमैन अमित गोयल और प्रधान अनु रता को दिया गया इस अवसर पर शीर्ष सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक विभूतियां उपस्थित रहे
इस अवसर पर सम्मान समारोह मे मैडीकल चैकअप का कैंप भी लगाया गया कार्यक्रम मे ,भजन संकीर्तन..
के उपरांत भोजन प्रसाद वितरित किया गया


