श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल की जरूरी बैठक संपन्न….
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल की जरूरी बैठक मंडल के अध्यक्ष तरसेम चंद शर्मा की अध्यक्षता में श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 42 चंडीगढ़ में संपन्न हुई। मंडल के जनरल सेक्रेटरी वासुदेव शर्मा जी ने बाबा जी का जयकारा लगाकर बैठक की शुरुआत की। बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान ओम ठाकुर के अलावा कई अन्य सदस्य विजय राणा, रोहित मोदगिल, प्रवीण कुमार बाली, रमेश सहोड, पी.सी. ठाकुर, विक्रम मस्ताना, नन्द लाल, दिनेश कुमार तिवारी, अश्विनी कुमार सहित कई अन्य भक्तों ने इस बैठक में भाग लिया। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सर्व सांझा सेवा मंडल द्वारा नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन श्री रमेश सहोड़ स्टेट को कन्वेनर सेल्स एंड डिपार्टमेंट बीजेपी चंडीगढ़ एवं प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया। अन्य कई विषयों पर विचार विमर्श हुआ। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सर्व सांझा सेवा मंडल चंडीगढ़ का कार्यकाल दो वर्ष का होता है तथा पिछला कार्यकाल पूरा होने को है तथा नए कार्यकारणी का चुनाव 25 जनवरी 2026 को है।
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल हर साल बाबा जी के नाम पर मार्च अप्रैल माह में बाबा जी की शोभा यात्रा एवं अक्तूबर नवंबर महीने में बाबा जी का वार्षिक समारोह करते हैं, इसके अलावा आज यह भी भक्तों द्वारा सुझाव दिया गया कि मंडल द्वारा बाबा जी के भक्तों को धार्मिक स्थानों की यात्रा वगैरह करवाई जाए, जिस पर सभी भक्तों ने अपनी सहमति बनाई।


